Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
विश्व के उत्कृष्ट पायलट इन्हीं स्तम्भ द्वारों से हो कर गुज़रते हैं ।

विज्ञान स्नातक (एविएशन) डिग्री कोर्स

इग्रुआ में चयनित उम्मीदवार सीपीएल पाठ्यक्रम के साथ साथ एविएशन विषयों पर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से विज्ञान स्नातक एविएशन डिग्री का विकल्प चुन सकते है, जो सीपीएल कोर्स के साथ साथ आयोजित किया जाता है। अब तक कुल सीटें 40 ही हैं। चयन गैर-स्नातक उम्मीदवारों में से होता है, जो इग्रुआ के छात्र हैं। मेरिट लिस्ट बनाने के लिए 10+2 फिजिक्स, मैथ्स एवं अंग्रेजी के कुल अंकों पर विचार किया जाता है। टाई होने की स्थिति में 10+2 सभी विषयों के योग पर विचार किया जाता है। अगर फिर भी टाई होता है तो 10वीं के अंको को महत्व दिया जाता है जिसके लिए एक योग्यता सूची तैयार की जाती है और पहले 40 छात्रों को एक विकल्प दिया जाता है। एविएशन डिग्री राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी (आरएमएलएयू) द्वारा दी जाएगी। पाठ्यक्रम शुल्क 20,000/- रुपये प्रति वर्ष है एवं कोर्स की अवधि 3 वर्ष है।

शीर्ष पर वापस जाएँ